लंदन, 20 जुलाई (एपी) ब्रिटेन में लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में शनिवार की रात मंच पर एक कलाकार के फलस्तीनी झंडा को हाथ में लेकर उसे दिखाने के कारण झड़प हुई। यह घटना तब हुई जब कलाकार ‘‘इल ट्रोवेटोर’’ के सत्र के अंतिम प्रदर्शन के बाद अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में समूह का एक सदस्य झंडा पकड़े हुए दिखाई दे रहा है, जबकि मुख्य गायक दर्शकों की तालियों का आनंद ले रहे हैं।
कुछ क्षणों के बाद, मंच के पीछे कोई व्यक्ति झंडा छीनने का प्रयास करता है, लेकिन कलाकार बैनर को पकड़ लेता है और वापस अपनी जगह पर आ जाता है।
ओपेरा कंपनी ने बीबीसी को बताया, ‘‘झंडा दिखाना कलाकार द्वारा स्वतःस्फूर्त और अनधिकृत कार्रवाई थी।’’
इसने कहा, ‘‘रॉयल बैले और ओपेरा द्वारा इसका समर्थन नहीं किया गया। यह कृत्य राजनीतिक निष्पक्षता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप नहीं है।’’
एपी
देवेंद्र संतोष
संतोष