31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

देहरादून सहित उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट

Newsदेहरादून सहित उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट

देहरादून, 20 जुलाई (भाषा) मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर सोमवार को भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यहां बताया कि मौसम विभाग ने इन जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने, भारी वर्षा होने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है।

इसने बताया कि संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस अवधि के दौरान प्रशासन को सतर्क रखने तथा पर्याप्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।

‘ऑरेंज’ अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

भाषा दीप्ति शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles