31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

टीआरएफ से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल से जम्मू-कश्मीर नेता बिलाल लोन को चेतावनी जारी की

Newsटीआरएफ से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल से जम्मू-कश्मीर नेता बिलाल लोन को चेतावनी जारी की

श्रीनगर, 20 जुलाई (भाषा) प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े कुख्यात सोशल मीडिया हैंडल, कश्मीर फाइट ने पूर्व अलगाववादी नेता बिलाल गनी लोन को चेतावनी जारी की है, जिन्होंने हाल ही में अलगाववादी राजनीति छोड़कर मुख्यधारा में आने की घोषणा की थी।

कश्मीर फाइट ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा, ‘‘कठपुतली बिलाल लोन का बयान उसकी असली पहचान को उजागर करता है, जिसे उसने कई वर्षों से गुप्त रूप से छुपाया हुआ था।’’

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में लोन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की अप्रासंगिकता के लिए संगठन को ही जिम्मेदार ठहराया और अलगाववादी समूह को ‘निष्क्रिय’ करार दिया था। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में ‘गड़बड़ी’ और ‘दरार’ पैदा करने के लिए पाकिस्तान की भी आलोचना की थी।

लोन की शनिवार को की गयी टिप्पणी पारंपरिक अलगाववादी बयानबाजी से अलग थी। उन्होंने स्वीकार किया कि हुर्रियत और पाकिस्तान दोनों ही क्षेत्र में प्रगति लाने के अवसरों से ‘चूक’ गए हैं।

लोन के मुख्यधारा की राजनीति में आने के पीछे प्राथमिक प्रेरणा अगली पीढ़ी है, क्योंकि उन्होंने युवा पीढ़ी से इस वास्तविकता को स्वीकार करने का आग्रह किया कि भारत ‘बहुत बड़ी शक्ति’ है, जिससे लड़ना संभव नहीं है और उन्हें सलाह दी कि वे देश को राजनीतिक दलों के चश्मे से न देखें, बल्कि देश के भीतर अपने लिए जगह बनाने के लिए ‘भारत को भारत के रूप में देखें’।

लोन और उनके परिवार पर ‘दिल्ली के मोहरे’ के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए आतंकी संगठन के पोस्ट में कहा गया है कि जो लोग ‘ऐसे जोकरों’ का साथ दे रहे हैं, उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए, अपने तौर-तरीके सुधारने चाहिए और ऐसे दलालों और गद्दारों का समर्थन करने के लिए कश्मीरियों से माफ़ी मांगनी चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में टीआरएफ को वैश्विक आंकवादी संगठन घोषित किया है। संगठन ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुये आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles