आइजोल, 20 जुलाई (भाषा) मिजोरम में इस साल जनवरी से जून के बीच शराब पीने से जुड़ी जटिलताओं के कारण कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के आयुक्त जेड लालहमंगइहा ने बताया कि सरकार नशीली दवाओं, शराब और अन्य मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।
लालहमंगइहा ने कहा, ‘हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, इस वर्ष जनवरी से जून के बीच राज्य में शराब पीने से संबंधित जटिलताओं के कारण पांच महिलाओं सहित 49 लोगों की मौत हो गई।’
मिजोरम शराब (निषेध) अधिनियम राज्य में शराब के निर्माण, उपभोग, बिक्री और आयात पर प्रतिबंध लगाता है। हालांकि, कुछ लोग या तो इसे स्थानीय स्तर पर बनाते हैं या फिर मिज़ोरम के बाहर से अवैध रूप से लाते हैं।
लालहमंगइहा ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं वे कानून का उल्लंघन करके शराब तो नहीं बेच रहे हैं।
आयुक्त ने कहा कि विभाग के अधिकारी समाज में शांति सुनिश्चित करने के लिए आइजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में नियमित रूप से रात्रि गश्त कर रहे हैं।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र