31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

हिमाचल प्रदेश के दो से सात जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

Newsहिमाचल प्रदेश के दो से सात जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी

शिमला, 20 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के दो से सात जिलों के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका है।

राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मुरारी देवी में शनिवार शाम से अब तक सबसे अधिक 58.6 मिमी वर्षा हुई। इसके बाद स्लैपर में 22.3 मिमी, हमीरपुर में 18.5 मिमी, कांगड़ा में 15.2 मिमी, धर्मशाला में 13.8 मिमी, मंडी में 12.4 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 12 मिमी, जोगिंद्रनगर में 11 मिमी, बिलासपुर में 10.4 मिमी, मलरांव में सात मिमी, कंडाघाट में 5.8 मिमी, शिमला में छह मिमी और सुन्नीबज्जी में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, रविवार शाम तक प्रदेश में कुल 142 सड़क बंद रहीं, जबकि 40 पेयजल योजनाएं और 26 विद्युत वितरण ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए हैं।

मंडी जिले में सबसे अधिक 91 सड़क बंद हैं।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles