31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

तेलंगाना: साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

Newsतेलंगाना: साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया

हैदराबाद, 20 जुलाई (भाषा) तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (टीजीसीएसबी) ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें शिकायतकर्ता ने 3.24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ठगों को हस्तांतरित की थी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ब्यूरो ने एक बयान में बताया कि शिकायतकर्ता को एक मैसेजिंग ऐप पर लिंक मिला जिसे क्लिक करने पर वह एक ‘ग्रुप’ से जुड़ गया। उसमें ब्लॉक ट्रेड, आईपीओ और मार्केट ट्रेंड से जुड़ी जानकारी दी जाती थी।

बयान के अनुसार ‘ग्रुप एडमिन’ व सहायक के कहने पर शिकायतकर्ता ने एक ऐप डाउनलोड कर निवेश शुरू किया और 30 मई से नौ जुलाई तक उसने 3,24,85,000 रुपये ठगों के खाते में निवेश के नाम पर भेज दिए।

इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने 20 जून को पांच लाख रुपये निकाले लेकिन आठ जुलाई को संबंधित खाते से पैसों की निकासी असफल रही।

बयान में कहा गया है कि जब उसने ग्राहक सेवा से संपर्क किया तो उसने राशि जारी करने के लिए 15 प्रतिशत अतिरिक्त राशि मांगी। इसके बाद शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

बयान के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि उसके बैंक खाते से भेजी गई रकम आरोपी ने निकाल ली थी। यह भी पता चला कि निकाली गई रकम को क्रिप्टो में बदल दिया गया था।

इसके अनुसार, तीनों आरोपी 19 जुलाई को पकड़े गए जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles