31.6 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

केरल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

Newsकेरल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) कोच्चि साइबर अपराध पुलिस ने फर्जी परिवहन सॉफ्टवेयर के जरिए देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य पुलिस मीडिया केंद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किये गये आरोपियों में उत्तर प्रदेश निवासी अतुल कुमार सिंह (32) और मनीष यादव (24) शामिल हैं जो व्हाट्सऐप के जरिये फर्जी एपीके फाइल भेजकर वाहनों के जुर्माने के नाम पर ठगी करते थे।

इसके अनुसार इन फाइलों को इंस्टॉल कर मोबाइल में फर्जी ऐप खुलता था। फर्जी एपीके बनाने वाला मनीष का रिश्तेदार था जो 16 वर्ष का है।

विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई एर्नाकुलम निवासी की शिकायत पर की गई जिसके साथ 85 हजार रुपये की ठगी की गई थी।

पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से 2,700 से अधिक वाहनों का डेटा बरामद किया है।

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles