28.3 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

एक्सेल का साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन 30 जुलाई को बेंगलुरु में

Newsएक्सेल का साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन 30 जुलाई को बेंगलुरु में

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) एक्सेल साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन का दूसरा संस्करण 30 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इसमें कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित खतरों से निपटने और भारत को वैश्विक साइबर सुरक्षा नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिखर सम्मेलन में अग्रणी मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ), साइबर सुरक्षा संस्थापक, क्लाउड आर्किटेक्ट, नीति निर्माता और निवेशक एक साथ आएंगे।

एक्सेल साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन 2025 प्रारंभिक चरण के सुरक्षा उत्पादों को पेश करने का अवसर देता है।

आगामी शिखर सम्मेलन अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) और गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है।

एक्सेल के साझेदार प्रयांक स्वरूप ने कहा, ‘‘ आज साइबर सुरक्षा विश्वास, पैमाने और बुद्धिमत्ता के संगम पर स्थित है। जैसे-जैसे संगठन क्लाउड एवं एआई को अपना रहे हैं। साइबर हमले का दायरा पारंपरिक सुरक्षा प्रणालियों की अनुकूलन क्षमता से तेजी से बढ़ रहा है।’’

शिखर सम्मेलन में एक्सेल साझेदार अरुण मैथ्यू, साइवेयर के सह-संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) अक्षत जैन, सदरलैंड के उपाध्यक्ष (सीआईएसओ) अनुराणा सुलाजा और स्टील्थ (पूर्व-चेकमार्क्स) के संस्थापक जैक जोर्नस्ट्रेन सहित कई लोग अपने विचार पेश करेंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles