जम्मू, 21 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण एक सरकारी स्कूल के भूस्खलन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बैंछ-कलसैन इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय की टिन की छत पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा, जिससे छात्र घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई।
इस मामले में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
भाषा
खारी सिम्मी
सिम्मी