लखनऊ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार पांच साल तक के बच्चों को दस्त के खतरे से बचाने के लिए राज्य व्यापी “अतिसार रोको अभियान” चला रही है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि पांच साल तक के बच्चों को अतिसार से सुरक्षित बनाना योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए पूरे प्रदेश में अतिसार रोको अभियान चलाया जा रहा है, जो 31 जुलाई तक चलेगा।
अभियान के तहत अतिसार से बचाव, कारण, रोकथाम व उपचार से जुड़े संदेशों वाले पोस्टर-बैनर व आडियो/वीडियो से सुसज्जित वाहन गली-मोहल्लों में पहुंच रहे हैं और लोगों को जागरूक बना रहे हैं।
इसमें कहा गया कि स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर जागरूकता के सन्देश जन-जन तक पहुंचाए जा रहे हैं। दीवार लेखन और सार्वजनिक स्थलों पर ओआरएस- जिंक कार्नर बनाए गए हैं, निजी अस्पतालों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है।
बयान में कहा गया कि सरकार द्वारा अतिसार के प्रति समुदाय स्तर पर जनजागरूकता बढ़ाने, लोगों को ओआरएस और जिंक की महत्ता को भलीभांति समझाने के लिए पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर चलाये जा रहे अतिसार रोको अभियान की इस साल का विषय ‘अतिसार की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान’ तय किया गया है।
बयान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल के हवाले से कहा गया कि अतिसार आज भी देश में खास तौर पर कमजोर आबादी और पांच साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में मौजूद है। यह बीमारी और मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक बना हुआ है। जोवल ने कहा कि “रोकथाम ही दस्त प्रबन्धन की कुंजी है। अतिसार के रोकथाम के लिए मुख्य गतिविधियों में सुरक्षित पेयजल तक पहुँच, बेहतर स्वच्छता, साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धोना, पर्याप्त पोषण जिसमें केवल स्तनपान और पूरक आहार शामिल हों। इसके अलावा समय पर बच्चे का टीकाकरण भी कराना (अभियान में) शामिल है।”
भाषा आनन्द
सिम्मी माधव
माधव