29.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

बेटे की गिरफ्तारी के मामले पर कांग्रेस नेतृत्व से मिले बघेल, स्थिति से अवगत कराया

Newsबेटे की गिरफ्तारी के मामले पर कांग्रेस नेतृत्व से मिले बघेल, स्थिति से अवगत कराया

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके बेटे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई इसलिए शुरू की गई क्योंकि कांग्रेस ‘‘अवैध पेड़ों की कटाई’’ का मुद्दा विधानसभा में उठाने वाली थी।

ईडी ने पिछले दिनों शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था।

भूपेश बघेल ने सोमवार को संसद भवन परिसर में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की और उन्हें स्थिति और जांच एजेंसियों द्वारा कथित तौर पर निशाना बनाए जाने से अवगत कराया।

उनका कहना था कि यह चैन्य बघेल का ‘‘सौभाग्य’’ है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनके खिलाफ हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी-शाह कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन वे अदाणी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। वरना, 10 मार्च को जो छापा पड़ा, उसके बाद से कोई नोटिस नहीं दिया गया, पूछताछ नहीं हुई। लेकिन 18 जुलाई को उनके जन्मदिन पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’

बघेल ने कहा, ‘‘उसी दिन, अदाणी समूह अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहा था और हमने इसके खिलाफ विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था।’’

बघेल ने दावा किया, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस पर चर्चा न हो, ये सारी कार्रवाई की गई।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश

See also  खबर ओडिशा मंदिर भगदड़

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles