28 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

गोवा विधानसभा ने प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया

Newsगोवा विधानसभा ने प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया

पणजी, 21 जुलाई (भाषा) गोवा विधानसभा ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के सशस्त्र बलों को बधाई दी गई।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई को शुरू किए गए इस अभियान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को भारी नुकसान पहुंचा। दोनों देश 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमत हुए।

सदन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए तथा सशस्त्र बलों को ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

इसने पोप लियो 14वें को रोमन कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर भी बधाई दी। विधानसभा ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनकी 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।

सत्र का समापन आठ अगस्त को होगा।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles