पणजी, 21 जुलाई (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि वह लंदन के गैटविक से राज्य के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए एयर इंडिया की उड़ान को फिर से शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से बात करेंगे।
यह उड़ान 12 जून को अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के बाद बंद कर दी गई थी। सावंत ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय से परामर्श करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उड़ान जल्द से जल्द फिर शुरू हो।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू होने के बाद राज्य में आने वाली उड़ानों (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) की संख्या दोगुनी हो गई है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय