नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बैगेज बेल्ट (सामान लेने का स्थान) से तीन लग्जरी हैंडबैग चुराने के आरोप में उज्बेकिस्तान की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह महिला अपने देश में व्यापार के लिए कपड़े खरीदने के वास्ते अक्सर भारत आती रहती थी।
आईजीआई हवाई अड्डे की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उषा रंगनानी ने बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के बाद 18 जुलाई को हवाई अड्डे से मायरामकन करबाशेवा अलीबाएवना (60) को गिरफ्तार किया।
एसीपी रंगनानी ने कहा, ‘‘गुरुग्राम निवासी इशिता कुल्लर ने आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वह 15 जून को कुआलालंपुर से दिल्ली पहुंची थीं।’’
कुल्लर ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने कुआलालंपुर हवाई अड्डे से महिलाओं के तीन हैंडबैग खरीदे थे, लेकिन आईजीआई हवाई अड्डा पहुंचने पर इसके टर्मिनल तीन से सामान एकत्र करने के दौरान उसके तीनों बैग गायब थे।
महिला ने चोरी का संदेह होने पर हवाईअड्डा अधिकारियों से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने टर्मिनल-3 के विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण किया और देखा कि एक विदेशी नागरिक बैगेज बेल्ट से महिला के बैग उठाकर टर्मिनल से बाहर जाती हुई नजर आ रही है।
अतिरिक्त फुटेज में वह हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र से टैक्सी में जाते हुए दिखाई दे रही है।
एसीपी रंगनानी ने कहा, ‘‘पुलिस ने गाड़ी का पता लगाया, जिसमें उन्हें पता चला कि वह पहाड़गंज उतरी थी। होटल के अतिथि रिकॉर्ड की जांच में उसकी पहचान मायरामकन करबाशेवा के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि अगले दिन महिला होटल से ‘चेक-आउट’ करके देश छोड़कर चली गई। विदेशी नागरिक होने और उसके भाग जाने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया।
अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को दिल्ली लौटने पर आव्रजन अधिकारियों ने उसे रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
रंगनानी ने कहा, ‘‘आरोपी महिला ने पूछताछ के दौरान चोरी की बात कबूल की। उसने पुलिस को बताया कि वह उज़्बेकिस्तान में अपने व्यवसाय के लिए कपड़े खरीदने के वास्ते अक्सर भारत आती रहती थी। 15 जून को जब वह अपने सामान का इंतज़ार कर रही थी तो उसने लावारिस हैंडबैग देखे और उन्हें चुरा लिया।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला बाद में टैक्सी लेकर पहाड़गंज गई और वहां अपना काम निपटाने के बाद अगले दिन ताशकंद वापस चली गई।
अधिकारी ने बताया कि बाद में पहाड़गंज के एक होटल के कमरे से तीनों हैंडबैग जब्त कर लिए गए। यहां उसका एक रिश्तेदार ठहरा हुआ था।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश