गोरखपुर, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक व्यक्ति के नौकरी छोड़ने पर मालिक ने उसकी गर्भवती पत्नी की कथित रूप से पिटाई की और उससे जबरन उठक-बैठक करवायी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस के मुताबिक, कौवाडिल गांव निवासी शिवम शर्मा (24) गोला इलाके में रतन भारद्वाज नाम के व्यक्ति की मसाले की दुकान पर सात हजार रुपये मासिक वेतन पर काम करता था।
पुलिस ने बताया कि वेतन कम होने का हवाला देते हुए शिवम ने लगभग 10 दिन पहले नौकरी छोड़ दी, जिससे दुकान का मालिक नाराज हो गया।
पुलिस के मुताबिक, 18 जुलाई की शाम लगभग सात बजे भारद्वाज और उसका साथी कुश शर्मा शिवम के घर में कथित तौर पर घुस गए और उस पर लाठी, ईंट, बेल्ट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जब शिवम की गर्भवती पत्नी खुशबू ने बीच-बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने उसे जमीन पर कथित रूप से पटक दिया और उसकी पिटाई की।
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद हमलावरों ने गर्भवती महिला से कथित तौर पर 25 बार उठक-बैठक करने को कहा।
पुलिस ने बताया कि उठक-बैठक करने से महिला की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।
पुलिस के मुताबिक, रतन भारद्वाज और कुश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हालांकि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र