28.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

मप्र: त्रिवेणी नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

Newsमप्र: त्रिवेणी नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

अशोकनगर, 21 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार को दो नाबालिगों की त्रिवेणी नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सावन माह के दूसरे सोमवार को दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ कचनार थानाक्षेत्र के तूमैन गांव में त्रिवेणी नदी के संगम से गंगा जल भरने आए थे।

कचनार थाना प्रभारी पूनम सेलर ने बताया कि दियाधरी गांव के रहने वाले 16 वर्षीय सौरभ लोधी और नौ वर्षीय आरूषी साहू की नदी में डूबने से मौत हो गई।

सेलर ने बताया कि दोनों बच्चे एक ही गांव के रहने वाले हैं और अपने पिता के साथ गंगा जल भरने आए थे।

उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने बच्चों को नदी की ओर जाने से रोका था लेकिन उस समय वे एक तरफ बैठ गए लेकिन बाद में गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ दोनों बच्चे भी नदी में नहाने चले गए।

अधिकारी ने बताया कि नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और फिर डूब गए।

सेलर ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वे विफल रहे।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles