(फाइल फोटो के साथ)
गोरुखुटी (असम), 21 जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि लगभग 10 लाख एकड़ भूमि पर “अवैध बांग्लादेशियों और संदिग्ध नागरिकों” का अतिक्रमण है।
शर्मा ने यह भी कहा कि 2021 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद दरांग जिले के गोरुखुटी में बेदखली अभियान चलाने पर उसे रोकने के लिए उनकी सरकार पर “अंतरराष्ट्रीय दबाव” आया, लेकिन लोगों को रोका नहीं गया।
मुख्यमंत्री यहां गोरुखुटी बहुउद्देशीय कृषि परियोजना की स्थापना के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
यह परियोजना 2021 में कथित अतिक्रमणकारियों से 77,420 बीघा (25,500 एकड़) भूमि खाली कराने के लिए बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाए जाने के बाद स्थापित की गई थी। अतिक्रमणकर्ताओं में ज्यादातर बंगाली भाषी मुसलमान थे। बेदखली अभियान में पुलिस की गोलीबारी में 12 वर्षीय एक लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी।
शर्मा ने कहा, ‘‘यहां के सफल बेदखली अभियान ने हमें प्रोत्साहित किया और हमने राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए और चार वर्षों में 1.29 लाख बीघा (लगभग 43,000 एकड़) जमीन को मुक्त कराया। इस जमीन को वनीकरण के लिए फिर से हासिल किया गया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अतिक्रमणकारियों, संदिग्ध बांग्लादेशियों से जमीन का एक-एक इंच हिस्सा खाली कराने का संकल्प लिया है… 29 लाख बीघा (10 लाख एकड़) जमीन पर अब भी अवैध बांग्लादेशियों और संदिग्ध नागरिकों का अतिक्रमण है।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश