23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

झारखंड सरकार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है : केशव महतो

Newsझारखंड सरकार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है : केशव महतो

रांची, 21 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को कहा कि सरकार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सभी विधायक और मंत्री एकजुट हैं।

कमलेश ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से संगठन और मंत्रियों के बारे में भ्रामक जानकारी प्रचारित करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह द्वारा अधिकारियों के सामने धरना देने और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे द्वारा रिम्स अस्पताल का निरीक्षण करने के बारे में भ्रामक खबर फैलाई गई थी। भ्रामक जानकारी से राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरी तरह एकजुट है।

कमलेश ने कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के बीच सब कुछ ठीक है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में विधायक और मंत्री सहित सभी एकजुट हैं।’’

उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे उठाना सरकार के प्रति गुस्से की अभिव्यक्ति नहीं बल्कि जनता की आवाज है, जिसे कांग्रेस जिम्मेदारी से पूरा करती है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ सरकार जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश करती है।’’

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का ओबीसी प्रकोष्ठ 25 जुलाई को नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित करने जा रहा है।

कमलेश ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles