इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 जुलाई (भाषा) गोवा से इंदौर आ रहे एक निजी विमानन कंपनी के विमान को लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी के बाद सोमवार शाम यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार करीब 140 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के गोवा से इंदौर आ रहे विमान में लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी (अंडरकैरिज वॉर्निंग) जारी हुई जिसके बाद उड़ान संख्या 6ई 813 वाला यह वायुयान करीब 25 मिनट तक एहतियात के तौर पर हवा में ही रहा।
उन्होंने बताया,‘‘इस चेतावनी के कारण विमान को आपात स्थिति में इंदौर के हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब 140 यात्रियों वाली गोवा-इंदौर उड़ान में ‘अंडरकैरिज वॉर्निंग’ के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय हवाई अड्डे पर ‘पूर्ण आपातकाल’ की घोषणा की गई और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत अग्निशमन व चिकित्सा के इंतजाम किए गए।
अधिकारी के मुताबिक विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर शाम पांच बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित तौर पर उतारा गया, जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे शाम चार बजकर 50 मिनट पर उतरना था।
भाषा हर्ष जितेंद्र
जितेंद्र
जितेंद्र