23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

इस साल चारधाम यात्रा के दौरान चार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं : सरकार

Newsइस साल चारधाम यात्रा के दौरान चार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं : सरकार

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच साल में चारधाम यात्रा के दौरान छह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से चार दुर्घटनाएं इस वर्ष जून तक हुईं।

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की अतिरिक्त निगरानी और सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2022 और 2023 में एक-एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई, जबकि 2021 और 2024 में चारधाम यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई।

मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष जून तक चार हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हुई सभी चार दुर्घटनाओं की जांच वायुयान दुर्घटना जांच ब्यूरो द्वारा की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि डीजीसीए ने सभी हितधारकों को चारधाम यात्रा के लिए सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है, जिसमें प्रवेश नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, ‘स्लॉट’ आवंटन को विनियमित करना, पायलट प्रशिक्षण को बढ़ाना और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना शामिल है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles