30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

कैंटेबिल रिटेल का दो साल में 1,000 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य, नए स्टोर खोलने की योजना

Newsकैंटेबिल रिटेल का दो साल में 1,000 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य, नए स्टोर खोलने की योजना

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) घरेलू परिधान कंपनी कैंटेबिल रिटेल इंडिया लि. ने अगले दो साल में 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही कंपनी की हर साल 70 से 80 नए स्टोर खोलने की योजना है।

परिधानों के विनिर्माण से लेकर खुदरा बिक्री तक के कारोबार में सक्रिय कंपनी के फिलहाल 600 से अधिक स्टोर हैं। इसका परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में 721.1 करोड़ रुपये था।

कैंटेबिल रिटेल इंडिया लि. के मुख्य वित्त अधिकारी शिवेंद्र निगम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘डिजाइन से लेकर वितरण तक पूरी प्रक्रिया पर नियंत्रण होने से हम न केवल अधिक मजबूत हैं बल्कि कुशल एवं गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश कर पा रहे हैं। इसके साथ हम वित्त वर्ष 2026-27 तक 1,000 करोड़ का राजस्व हासिल करने की दिशा में भरोसे के साथ कदम बढ़ा रहे हैं।”

डिजाइनिंग, विनिर्माण और खुदरा बिक्री के साथ कैंटेबिल का एकीकृत व्यापार मॉडल उसे प्रतिस्पर्धी बनाए रखता है। उच्च गुणवत्ता वाले परिधान किफायती दामों पर उपलब्ध कराकर कंपनी ने ग्राहकों के बीच मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

बयान के मुताबिक, विस्तार योजना के तहत कंपनी खासकर मझोले और छोटे शहरों में हर साल 70 से 80 नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

निगम ने कहा, ‘‘कंपनी ऑफलाइन स्टोर के अलावा अपने ई-कॉमर्स मंच को भी सशक्त बना रही है। इसके साथ ही युवा, फैशन-प्रेमी उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पादों में समय के साथ बदलाव भी कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी रेडीमेड कपड़ों के साथ बैग, बेल्ट, जूते जैसे अन्य उत्पादों के क्षेत्र में भी तेजी से विस्तार कर रही है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 74.9 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 62.2 करोड़ रुपये था।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles