नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां सभी मतदान केंद्रों पर 1,200 से कम मतदाता हैं।
आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारों को छोटा करने के लिए हाल ही में एक कवायद की है। इसके तहत, हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर अधिकतम 1,200 करने की व्यवस्था है।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाताओं की लंबी कतारों से बचने के लिए बिहार में 12,817 नये मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उसने बताया कि राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 77,895 से बढ़कर 90,712 हो गई है।
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम करने के लिए इसी तरह की कवायद (जिसे निर्वाचन आयोग की शब्दावली में युक्तिकरण कहा जाता है) सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में की जाएगी।
निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि जहां तक संभव हो, मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी न तय करनी पड़े।
चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऊंची इमारतों और सोसाइटी में भी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
भाषा पारुल नरेश
नरेश