नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ माकपा नेता वी एस अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष जनसेवा तथा केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए।
माकपा के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने बताया कि भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अच्युतानंदन का सोमवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
अस्पताल द्वारा जारी आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, वरिष्ठ नेता का पट्टोम एसयूटी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के दौरान अपराह्न 3.20 बजे निधन हो गया।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीएस अच्युतानंदन जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष सार्वजनिक सेवा और केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे तो मुझे उस समय हमारे बीच हुई बातचीत याद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’
अच्युतानंदन का 23 जून को हृदयाघात के बाद से उपचार किया जा रहा था।
उन्होंने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और सात बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए, जिसमें से तीन कार्यकाल के दौरान वह नेता प्रतिपक्ष रहे।
भाषा
नेत्रपाल नरेश
नरेश