बर्लिन, 21 जुलाई (भाषा) एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता भारत की ऐंसी सोजन सोमवार को विश्व विश्वविद्यालय खेलों (डब्ल्यूयूजी) में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में चौथे स्थान पर रहीं।
चौबीस वर्षीय सोजन ने अपने पहले प्रयास में फाउल किया और फिर अगले प्रयास में 5.97 मीटर की छलांग लगाई। वह उस समय ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर थीं लेकिन आखिरी प्रयास में 6.20 मीटर की दूरी ने उन्हें चौथे स्थान पर पहुंचा दिया।
चीन की शियोंग शिकी 6.41 मीटर के प्रयास से शीर्ष पर रहीं जबकि ऑस्ट्रेलिया की सामंथा डेल (6.38 मीटर) ने दूसरा और जर्मनी की समीरा एटरमेयर (6.22 मीटर) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
मई में दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सोजन मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.54 मीटर और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.71 मीटर है।
इस बीच रुचित प्रतापभाई मोरी ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में 50.58 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट (शुरुआती दौर की रेस) में तीसरा स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीयों ने केवल दो स्पर्धाओं में हिस्सा लिया।
टेबल टेनिस में भारतीयों के लिए मिलाजुला दिन रहा जिसमें मुराद ए और वाघेला डी की महिला युगल जोड़ी तथा कोटेचा टी और वानी एस की पुरुष युगल जोड़ी ने अपने-अपने राउंड ऑफ 64 के मैच जीते। अयाज मुराद और देवर्ष वाघेला अपने एकल ग्रुप मैच हार गए।
बीच वॉलीबॉल में कनिमोई और गौशिका की भारतीय महिला टीम पूल सी के मैच में लातविया से हार गई।
तलवारबाजी में महिला फॉयल टीम राउंड ऑफ 16 के मैच में पोलैंड से 18-45 से हार गई जबकि पुरुषों की ऐपी टीम राउंड ऑफ 32 के मैच में पोलैंड से 33-45 से हार गई।
ताइक्वांडो में केवल ऋषिता डैंग ने लेबनान की सेलिन असकरजियन को 2-0 से हराकर अपना मुकाबला जीता।
पुरुषों के ग्रुप बी बास्केटबॉल मैच में भारत लातविया से 55-111 से हार गया।
भारत ने पिछले खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 पदक जीते थे जिसमें 11 स्वर्ण, पांच रजत और 10 कांस्य शामिल थे। टीम पदक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द