28.9 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 636 अंक टूटकर 81,000 से नीचे

Newsशेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 636 अंक टूटकर 81,000 से नीचे

मुंबई, तीन जून (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 636 अंक टूट गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स में 2.42 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), इंडसइंड बैंक, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरावट में रहे।

केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रही।

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘विदेशी कोषों की लगातार पूंजी निकासी के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर तनाव और व्यापार समझौतों को लेकर अनिश्चितता जैसे कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजारों पर दबाव बढ़ रहा है।’’

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। दक्षिण कोरियाई बाजार अवकाश के कारण बंद रहे।

यूरोपीय बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत बढ़कर 64.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 77.26 अंक के नुकसान में रहा था जबकि एनएसई निफ्टी में 34.10 अंक की गिरावट आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles