मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहली घटना में जिले के तितावी थाना क्षेत्र में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर तितावी के पास सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिल्ली के सुशील कुमार (27) और शंकर (25) के रूप में हुई है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक अन्य घटना में रविवार रात एक मोटरसाइकिल की एक अन्य मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शुभम (30) के रूप में हुई है। वह अपनी दो बेटियों के साथ मुजफ्फरनगर से लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत