28.9 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

एम्मा थॉम्पसन को लेपर्ड क्लब अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

Newsएम्मा थॉम्पसन को लेपर्ड क्लब अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

लॉस एंजिलिस, तीन जून (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा थॉम्पसन को 2025 लोकार्नो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘लेपर्ड क्लब अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

फिल्म जगत में अपने काम के माध्यम से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले सफल कलाकार को यह सम्मान दिया जाता है।

महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अपनी अदाकारी और पटकथा लेखन दोनों के लिए दो बार ऑस्कर से सम्मानित होने वाली एकमात्र हस्ती थॉम्पसन को चार दशकों तक मंच और पर्दे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ये पुरस्कार दिया जा रहा है।

पिछले साल यह पुरस्कार आइरीन जैकब को दिया गया था। इस बार 78 वां लोकार्नो फिल्म महोत्सव छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles