24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

जलगांव निवासी प्रफुल्ल लोढ़ा के खिलाफ एक और दुष्कर्म का मामला दर्ज

Newsजलगांव निवासी प्रफुल्ल लोढ़ा के खिलाफ एक और दुष्कर्म का मामला दर्ज

पुणे, 22 जुलाई (भाषा) पुणे पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने और एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जलगांव निवासी प्रफुल लोढ़ा के खिलाफ एक और युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि लोढ़ा ने मई में उसे एक होटल में बुलाया और आश्वासन दिया कि वह उसके पति के लिए नौकरी लगवा देगा तथा बदले में यौन संबंध बनाने की मांग की।

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ स्थित बावधन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘लेकिन जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसे धमकाया और उससे दुष्कर्म किया।’

अधिकारी ने बताया कि लोढ़ा के खिलाफ 17 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत दुष्कर्म और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले 62 वर्षीय लोढ़ा के बारे में कहा जाता है कि उसका राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं से करीबी संबंध हैं।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में उसे 16 वर्षीय दो किशोरियों का यौन शोषण करने और एक महिला को नौकरी देने के नाम पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जलगांव, जामनेर और पहुर में लोढ़ा की संपत्तियों पर छापेमारी की और एक लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया।

आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र के भाजपा मंत्री गिरीश महाजन की प्रफुल लोढ़ा के साथ एक तस्वीर को लेकर निशाना साधा।

बाद में महाजन ने दावा किया कि लोढ़ा की पास विभिन्न पार्टी नेताओं के साथ तस्वीरें हैं, जिनमें राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, पार्टी विधायक जयंत पाटिल, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा(एसपी) सांसद सुप्रिया सुले शामिल हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि किसी के साथ तस्वीर में दिखने का मतलब किसी गलत काम में संलिप्तता नहीं है और उन्होंने राउत पर बिना सबूत के गैरजिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगाया।

भाषा योगेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles