24.3 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Newsपुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल

प्रतापगढ़ (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) जिले की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सोमवार की रात वाहनों की जांच के दौरान मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में ये बदमाश घायल हुए जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) शिव नारायण वैश्य ने मंगलवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत अर्धनिर्मित पुलिया के निकट वाहनों की जांच के दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कि जवाबी फायरिंग में अंतर्राज्यीय आरोपी शहजाद उर्फ़ इमरान (27) और उबैद उल्ला (30) के पैर में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से तमंचे के दो कारतूस, चोरी की पांच बकरियां और घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

वैश्य ने बताया कि आरोपी शहजाद उर्फ़ इमरान के विरुद्ध मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के आठ और आरोपी उबैद उल्ला के विरुद्ध थाना मानधाता और देल्हूपुर में गंभीर अपराध के 15 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं राजेंद्र

नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles