नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने मंगलवार को कहा कि देश के लगभग 80 प्रतिशत गांवों ने ‘ओडीएफ प्लस’ आदर्श ग्राम का दर्जा हासिल कर लिया है।
पाटिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और स्वच्छ गांवों के निर्माण में जमीनी स्तर के शासन की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाती है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, हमारे 80 प्रतिशत गांव अब ओडीएफ प्लस आदर्श ग्राम हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह महज आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह मजबूत जनभागीदारी, स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ गांवों के निर्माण में जमीनी स्तर पर शासन की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाता है।’’
उन्होंने लोगों से ‘‘स्वच्छता से संपन्नता’’ के मार्ग पर चलते रहने का आह्वान किया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने भी इस उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया पर कहा कि ‘ओडीएफ प्लस’ आदर्श ग्राम ठोस और तरल अपशिष्ट का भी प्रभावी ढंग से प्रबंधन कर रहे हैं तथा स्वच्छता संबंधी संदेशों का प्रसार करने के साथ-साथ स्वच्छता का स्पष्ट रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं।
ओडीएफ प्लस आदर्श ग्राम का दर्जा उन गांवों को दिया जाता है जो प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को सुनिश्चित करते हुए खुले में शौच-मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बनाए रखते हैं।
यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण का हिस्सा है, जिसे 2020 में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखने और ग्रामीण भारत में स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शुरू किया गया था।
भाषा
सुभाष नरेश
नरेश