27.5 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

एनसीसी अपनी कैडेट संख्या को तीन लाख तक बढ़ाएगी: केंद्रीय मंत्री सेठ

Newsएनसीसी अपनी कैडेट संख्या को तीन लाख तक बढ़ाएगी: केंद्रीय मंत्री सेठ

भोपाल, तीन जून (भाषा) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को देश भर में एनसीसी के कैडेटों की संख्या तीन लाख तक बढ़ाने की योजना की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इसके लिए कई राज्य पहले ही अपनी सहमति दे चुके हैं और प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंत्री यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के राज्य प्रतिनिधि और अतिरिक्त/उप महानिदेशक (जेएस आरएंडए/डी) के विशेष संयुक्त सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने राष्ट्र निर्माण और युवा विकास में एनसीसी की भूमिका की पुष्टि की।

मंत्री ने हाल में की गई पहलों पर प्रकाश डाला, जिसमें पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षक पदों पर लेना और उनके लिए रोजगार के नये अवसर प्रदान करना शामिल हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, नया सवेरा योजना और नशा मुक्ति अभियान जैसे राष्ट्रीय अभियानों में उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

मंत्री ने एनसीसी माउंट एवरेस्ट अभियान दल को 18 मई, 2025 को उनके सफल पर्वतारोहण को लेकर बधाई दी तथा इसे साहस का एक शक्तिशाली उदाहरण बताया।

केंद्र-राज्य सहयोग में निरंतरता का आह्वान करते हुए, सेठ ने राज्यों से एनसीसी के इस ऐतिहासिक विस्तार का समर्थन करने के लिए जनशक्ति, बुनियादी ढांचे और वित्त पोषण के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आग्रह किया।

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने एनसीसी की उपलब्धियों और रोड मैप को रेखांकित किया, जिसमें देश भर में मजबूत प्रशिक्षण और कैंपिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया गया।

शिक्षा और युवा मामले और खेल मंत्री, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य विभाग के प्रतिनिधि और सभी राज्यों के एनसीसी प्रमुख इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles