जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में कुलगुरु नियुक्त किया गया है। राजभवन के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसके अनुसार राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने आदेश जारी कर प्रो. अग्रवाल को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु पद पर नियुक्त किया है। बागड़े ने राज्य सरकार के परामर्श से यह आदेश जारी किया है।
इसके अनुसार कुलगुरु पद पर यह नियुक्ति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल के कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की गयी है।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश