नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने बताया कि मई 2025 के आखिर में देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई जो 13 जून 2025 के आसपास चरम पर पहुंच गई, लेकिन इसके बाद कोविड के मामलों में उल्लेखनीय कमी आने लगी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, मई और जून में सामने आए कोविड के ये मामले कम प्रभाव वाले थे।
जाधव ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 29 जून 2025 को एक परामर्श जारी किया था कि वे अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करें जिसमें दवाएं, पीपीई किट, पृथक बेड, चिकित्सकीय ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि की उपलब्धता शामिल हैं।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश