23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

दिल्ली में बारिश के बाद कुछ इलाकों में जलभराव एवं यातायात बाधित

Newsदिल्ली में बारिश के बाद कुछ इलाकों में जलभराव एवं यातायात बाधित

(तस्वीरों के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ और यातायात बाधित हो गया।

दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, दिल्ली-जयपुर मार्ग, पुराना रोहतक रोड, पीरागढ़ी, आईटीओ, एम्स, महरौली-गुड़गांव रोड और मधुबन चौक सहित कई इलाकों में यातायात जाम की स्थिति रही।

मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अभी और बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 103 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles