20.5 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

स्विस बैंकों में भारतीयों के रखे गए धन के बारे में 2018 से मिल रही है जानकारी: केंद्र

Newsस्विस बैंकों में भारतीयों के रखे गए धन के बारे में 2018 से मिल रही है जानकारी: केंद्र

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को बताया कि मीडिया की कुछ खबरों में 2024 में स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे गए धन में बढ़ोतरी का दावा किया गया है, लेकिन स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों को भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड में जमा राशि के विश्लेषण के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को बताया कि एसएनबी के आंकड़ों में ग्राहक जमाओं, अन्य देनदारियों और बैंकों को देय राशि सहित कई श्रेणियों की जानकारी शामिल होती है, जिनमें स्विस बैंकों की विदेशी शाखाओं से जुड़ी राशि भी शामिल होती है।

उनके अनुसार, स्विस अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि एसएनबी की वार्षिक बैंकिंग सांख्यिकी का भारतीयों द्वारा स्विट्जरलैंड में रखी गई जमाओं के आकलन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

मंत्री ने यह भी बताया कि स्विट्जरलैंड सरकार 2018 से भारतीयों से जुड़ी वित्तीय जानकारी प्रत्येक वर्ष साझा कर रही है। यह प्रक्रिया ‘ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन’ (एईओआई) फ्रेमवर्क के तहत की जाती है।

उन्होंने कहा कि इस ढांचे के अंतर्गत भारत को पहली बार सितंबर 2019 में वित्तीय जानकारी प्राप्त हुई थी और तब से यह आदान-प्रदान नियमित रूप से जारी है।

भाषा

मनीषा माधव

माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles