भद्रवाह/जम्मू, 22 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए सुरक्षित हैं, क्योंकि सेना के जवान सभी पहाड़ों पर तैनात हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप मेहता ने कहा कि ऊंचे इलाकों में 70 से अधिक बड़ी और छोटी तीर्थयात्राओं का शांतिपूर्ण समापन सुनिश्चित करने के लिए जिले में सुरक्षा योजना लागू है।
मेहता ने कहा, ‘जिले में पर्यटकों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है और हमने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। हमने सेना से भी पर्वतों और जिले से सटी सभी चोटियों की सुरक्षा का अनुरोध किया है।’
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार काम कर रही हैं। जिले में पिछले डेढ़ साल में सुरक्षा बलों पर कई आतंकवादी हमले हुए हैं।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने आगामी सप्ताहों में उच्च ऊंचाई वाले स्थलों पर शुरू होने वाली कैलाश यात्रा, मणिमहेश और मचैल यात्रा जैसी वार्षिक तीर्थयात्राओं का शांतिपूर्ण समापन सुनिश्चित करने के लिए सभी मार्गों को लेकर योजना बना ली है।
उन्होंने कहा, “इस जिले में छोटी-बड़ी कुल 70 तीर्थयात्राएं होती हैं। कुछ यहां से शुरू होती हैं, जबकि कुछ अन्य कहीं और से शुरू होकर इस जिले में समाप्त होती हैं।’
मेहता ने कहा कि यात्रा मार्गों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती में पूरी सावधानी बरती जा रही है, तथा ये बल तालमेल के साथ काम करते हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हैं।
भाषा नोमान वैभव
वैभव