31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

पाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या

Newsपाकिस्तान में इन्फ्लुएंसर किशोरी की गोली मारकर हत्या

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, तीन जून (भाषा) पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ किशोरी की उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ और ‘इंस्टाग्राम’ पर इस ‘इन्फ्लुएंसर’ के 10 लाख से अधिक ‘फॉलोअर्स’ हैं और पाकिस्तान में पिछले पांच माह के भीतर इस तरह का यह तीसरा मामला है।

पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद में सुंबल पुलिस थाने के अंतर्गत सेक्टर जी-13/1 में सोमवार को सना यूसुफ (17) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ पर उसे 7,40,000 लोग फॉलो करते हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उसके पांच लाख फॉलोअर्स हैं।

जिओ टीवी द्वारा मंगलवार को दी गई खबर के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने आरोपी उमर हयात उर्फ काका को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

खबर में बताया गया कि हयात भी ‘टिकटॉक’ का इस्तेमाल करता है और उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सना से मिलने उसके घर आए आरोपी ने उस पर दो गोलियां चलाईं, जिससे उसकी (इन्फ्लुएंसर की) मौत हो गई।

अपराध के समय घर पर केवल सना की एक ही रिश्तेदार उसके साथ थी।

सना की रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि संदिग्ध द्वारा बेरहमी से दो गोली मारे जाने से पहले सना ने उससे बातचीत की थी।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हत्यारे को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई पर इस्लामाबाद पुलिस की प्रशंसा की।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles