23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

स्टालिन अस्पताल से ही शासन संबंधी कर्तव्यों का कर रहे निर्वहन

Newsस्टालिन अस्पताल से ही शासन संबंधी कर्तव्यों का कर रहे निर्वहन

(फाइल फोटो के साथ)

चेन्नई, 22 जुलाई (भाषा) चक्कर आने के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि वह अस्पताल से ही अपने शासन संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में स्टालिन के हवाले से कहा कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एन. मुरुगनंदम को सलाह दी कि ‘उंगलुदन स्टालिन’ अभियान के दौरान जनता से प्राप्त आवेदनों में रेखांकित मुद्दों के निपटारे में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से ‘उंगलुदन स्टालिन’ अभियान के तहत शिविर आयोजित किए जाने, सोमवार तक प्राप्त आवेदनों की संख्या और जिन आवेदनों का समाधान किया गया है, उनकी संख्या के बारे में जानकारी ली।

सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार तक इस योजना के तहत 5,74,674 आवेदन प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने 15 जुलाई को, लोगों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाने और उनके आस-पड़ोस में विशेष शिविर आयोजित करके शिकायतों का निवारण करने के लिए ‘उंगलुदन स्टालिन’ (स्टालिन आपके साथ) नामक संपर्क कार्यक्रम शुरू किया।

स्टालिन को 21 जुलाई को सुबह की सैर के दौरान ‘हल्का चक्कर’ आने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें तीन दिन आराम करने की सलाह दी गई है, इस दौरान अस्पताल में उनकी नैदानिक ​​जांच भी होगी।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles