मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) लॉयड्स मेटल्स एंड स्टील ने अगले पांच साल में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक इस्पात संयंत्र और अन्य इकाइयों के विकास पर 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का लक्ष्य रखा है। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
धातु एवं खनन क्षेत्र की कंपनी के प्रबंध निदेशक बी प्रभाकरन ने कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र के इस नक्सलवाद प्रभावित जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं गढ़चिरौली जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को जिले में लॉयड्स मेटल्स द्वारा निर्मित 90 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन और एक पेलेट संयंत्र का उद्घाटन किया।
प्रभाकरण ने पीटीआई-भाषा से टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा, ‘‘हमारे पास गढ़चिरौली के लिए 45,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसमें से 5,000 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही किया जा चुका है।’’
उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों पर निर्भर करेगा और जरूरत पड़ने पर नया कोष भी जुटाया जाएगा।
पिछले साल कंपनी ने शेयरों के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई थी।
उन्होंने बताया कि आगामी निवेश में 15,000 करोड़ रुपये की लागत का अयस्क संवर्धन संयंत्र और 22,000 करोड़ रुपये का इस्पात संयंत्र शामिल है।
प्रभाकरन ने कहा कि कंपनी अब से सालाना 5,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह निवेश चक्र पूरा होने तक लॉयड्स द्वारा सृजित कुल रोजगार तीन गुना बढ़कर 30,000 हो जाएगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय