जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) ने मंगलवार को राजस्थान में आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
फाउंडेशन के अनुसार इस पहल का उद्देश्य सरकारी और निजी स्कूलों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों की मदद करना है।
कार्यक्रम के प्रमुख सलाहकार पंकज त्रिपाठी ने यहां प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘अपने पहले वर्ष में इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान के कम से कम 100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है और आने वाले वर्षों में इस संख्या को बढ़ाने की योजना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विद्याधन कार्यक्रम इस समय केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहा है। फाउंडेशन की योजना आने वाले वर्षों में छात्रवृत्तियों की संख्या बढ़ाकर 1,00,000 करना है और यह अंततः सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध होगी।’’
त्रिपाठी ने कहा कि अब तक इस कार्यक्रम के तहत 63,000 से अधिक छात्रवृत्तियां प्रदान की जा चुकी हैं।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार