26.2 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

वैष्णवी सेमीफाइनल में, विश्व विश्वविद्यालय खेलों में टेनिस का पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय

Newsवैष्णवी सेमीफाइनल में, विश्व विश्वविद्यालय खेलों में टेनिस का पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय

बर्लिन, 22 जुलाई (भाषा) भारत ने टेनिस में पदक पक्का कर लिया है जब वैष्णवी अडकर ने मंगलवार को यहां विश्व विश्वविद्यालय खेलों के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि विभिन्न खेलों में देश के अधिकांश खिलाड़ी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

बीस वर्षीय वैष्णवी ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय दावेदार सिना हरमन को 6-1, 6-4 से हराया। बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में उनका सामना स्लोवाकिया की एस्टर मेरी से होगा।

वैष्णवी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय बनेंगी। इससे पहले 1979 में मेक्सिको सिटी में नंदल बल ने पुरुष एकल में रजत पदक जीता था।

नियमों के अनुसार विश्व विश्वविद्यालय खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक दिए जाते हैं।

वैष्णवी का पदक मंगलवार को भारत के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रहा जिसे एक और पदक रहित दिन का सामना किया। भारत ने बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के जरिए अब तक केवल एक पदक जीता है जबकि खेलों का आधा सफर तय हो चुका है।

तैराकी में श्रीहरि नटराज पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 23.06 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट जीतने के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। वह कुल मिलाकर 28वें स्थान पर रहे।

नितिक नथेला (पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक), नीना वेंकटेश और लतिशा मंदाना (महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल), दिव्यंका प्रधान और नागा वासुपल्ली (महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक) भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

श्रीहरि, अनीश, शिवांक और शोआन की पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले टीम हीट में सातवें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में पहुंचने में असफल रही।

तीरंदाजी में एशियाई खेलों की टीम स्वर्ण पदक विजेता परनीत कौर ने भारतीय चुनौती का नेतृत्व किया और महिला कंपाउंड रैंकिंग दौर में 701 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया की येरिन पार्क को एक अंक से पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

मधुरा धामनगांवकर (छठे, 687) और अवनीत कौर (22वें, 673) अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे जिससे महिला कंपाउंड टीम को दक्षिण कोरिया के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त करने में मदद मिली।

टीम को बाई के बाद सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना बृहस्पतिवार को इटली बनाम यूक्रेन मैच के विजेताओं से होगा।

इसके विपरीत पुरुष रिकर्व तीरंदाजों को संघर्ष करना पड़ा।

आर्यन राणा 640 अंकों के साथ 29वें स्थान पर रहे। उनके बाद विष्णु चौधरी (42वें, 627) और मृणाल चौहान (47वें, 622) रहे।

उम्मीद के मुताबिक दक्षिण कोरिया ने इस स्पर्धा में अपना दबदबा बनाते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किए।

भारतीय पुरुष रिकर्व टीम 12वें स्थान पर रही और प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के खिलाफ अपने नॉकआउट अभियान की शुरुआत करेगी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles