23.1 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

अदाणी समूह की कंपनी पेटीएम के नोएडा परिसर का विकास करेगी

Newsअदाणी समूह की कंपनी पेटीएम के नोएडा परिसर का विकास करेगी

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स को पेटीएम ब्रांड की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के नोएडा स्थित परिसर के विकास का ठेका मिला है।

वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अदाणी समूह की एक अनुषंगी कंपनी नोएडा में उसके सूचना प्रौद्योगिकी एवं समर्थित सेवा परिसर का विकास करेगी।

पेटीएम को 2018 में नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 159 में 10 एकड़ का एक भूखंड आवंटित किया था।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने अब इस परियोजना का विकास स्वतंत्र रूप से करने का फैसला किया है। इसके लिए निदेशक मंडल ने अदाणी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मेसर्स मैनरव्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

पहले पेटीएम के निदेशक मंडल ने इस परिसर के विकास के लिए एस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के साथ एक संयुक्त विकास समझौता करने को मंजूरी दी थी। जनवरी, 2024 में हुए इस समझौते के तहत एस बिल्डर्स को परिसर के विकास के लिए पूंजी जुटानी थी।

इस पर पेटीएम ने नियामकीय सूचना में कहा कि एस बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के साथ प्रस्तावित संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) को नोएडा के नियमों और उपनियमों के अनुरूप आगे नहीं बढ़ाया जा सका।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles