(तस्वीरों सहित)
नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश और कांवड़ियों की भीड़ के कारण मंगलवार को यातायात लगभग ठप हो गया, जिससे कई यात्री घंटों तक फंसे रहे।
सुबह के समय भारी बारिश के कारण कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं, पैदल चल रहे तीर्थयात्रियों के कारण कई मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए।
कई जगहों पर सड़कों पर हाल ही में बिछाई गई डामर की परत बारिश के कारण उखड़ गई, जिससे गड्ढे उभर आए और यातायात और धीमा हो गया।
आईटीओ, ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-आठ), महरौली-बदरपुर रोड, महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति रही।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल और आश्रम क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों सहित दक्षिणी दिल्ली की कई सड़कों पर यातायात दोपहर और शाम के समय में बाधित हुआ।
महरौली-बदरपुर मार्ग सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां दोपहर तक यातायात बाधित रहा।
बड़ी संख्या में कांवड़िये पहले से ही जलमग्न सड़कों के किनारे चलते देखे गए।
नांगलोई से नजफगढ़ की ओर और आनंद विहार के पास, सड़कों के किनारे कई कांवड़ शिविर लगे हुए थे, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। तीर्थयात्रियों के लिए रास्ता बनाने के वास्ते शहर के कई हिस्सों में वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया, लेकिन वास्तविक समय पर जानकारी नहीं मिलने और यातायात पुलिस की मौजूदगी न होने के कारण वाहन चालक असमंजस में और असहाय रहे।
एक यात्री ने कहा, ‘‘मैं सुबह आठ बजे दिल्ली से गुरुग्राम के लिए निकला, हवाई अड्डे के पास घंटों जाम में फंसा रहा। भीषण जाम था। दो घंटे में सिर्फ 18 किलोमीटर ही दूरी तय कर पाया।’’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, ‘‘मुझे गुरुग्राम-दिल्ली मार्ग पर 30 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे लग गए।’’
भाषा यासिर पारुल
पारुल