जयपुर, 22 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने खैरथल जिले के सराय कलां गांव में पांच साल के बच्चे की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्चे का चाचा है और पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने कथित तौर पर बच्चे की बलि देने के लिए उसकी हत्या की।
मुंडावर के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने कहा, ‘आरोपी ने अपनी अलग रह रही पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए एक तांत्रिक की सलाह पर बच्चे की बलि देने की बात कबूल की है।’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे लोकेश की तीन दिन पहले उसके चाचा मनोज ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। बाद में शव को खाली पड़े एक घर में घास के ढेर में छिपा दिया गया था। पुलिस ने सोमवार को मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज की पत्नी किसी विवाद के चलते उसे छोड़कर चली गई थी और वापस लौटने से इनकार कर रही थी। हताश होकर, मनोज ने मदद के लिए स्थानीय तांत्रिक सुनील कुमार से संपर्क किया। तांत्रिक ने इसके लिए एक कथित अनुष्ठान के तहत एक बच्चे का खून और कलेजा (दिल) के साथ 12,000 रुपये मांगे। मनोज ने अपने ही भतीजे लोकेश को निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर आरोपी मनोज अपने भतीजे लोकेश को टॉफी दिलाने के बहाने एक खंडहर में ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शुरुआत में, मनोज ने घटनास्थल पर रहकर और चिंतित होने का नाटक करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने संदेह होने और मामले की विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और तांत्रिक की संलिप्तता का खुलासा किया। तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत