25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

उप्र : अयोध्या, बाराबंकी और बस्ती में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

Newsउप्र : अयोध्या, बाराबंकी और बस्ती में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल

बाराबंकी/अयोध्या/बस्‍ती/संभल (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, अयोध्‍या और बस्‍ती जिलों में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्‍टर से कांवड़ियों पर पुष्‍पवर्षा की।

बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर ‘महादेवा’ में मंगलवार को श्रद्धा का खास रूप देखने को मिला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा में पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक के लिए आए शिव भक्तों और कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।

मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने इस पहल की सराहना की है।

महाभारत काल से जुड़े इस तीर्थ स्थल पर लाखों श्रद्धालु नंगे पांव कांवड़ यात्रा करके पहुंचते हैं और शिव जी का जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना करते हैं।

लोटे में जल, बेलपत्र और पुष्प समेत पूजन सामग्री लेकर पहुंचने वाले ये श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ का जयकारा लगाते हुए पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने हेलीकॉप्टर से यहां आने वाले शिव भक्तों/कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।

उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, दर्शन मार्ग, सरयू घाट, लता मंगेशकर चौक और राम मंदिर के ऊपर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं।

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य उन श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का सम्मान करना है जो बड़ी संख्या में नंगे पैर चलकर मंदिर में जलाभिषेक और अन्य अनुष्ठान करने आते हैं।

बस्ती में, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा भदेश्वर नाथ मंदिर और कांवड़ यात्रा मार्गों का हवाई निरीक्षण किया।

उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग परिवर्तन, अवरोधकों आदि का जायजा लिया। हवाई निरीक्षण के दौरान भदेश्वर नाथ मंदिर, अमहट, फुटहिया और अन्य स्थानों पर कांवड़ यात्रा के मार्गों पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

संभल जिले में, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। शहर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। संभल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी सराय पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार, सीओ आलोक भाटी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए। श्रद्धापूर्वक कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों को फल भी वितरित किए गए।

एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम समुदाय ने शिविर लगाकर कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की और फल वितरित किए, वह भाईचारे की मिसाल पेश करता है। श्रद्धाभाव के साथ कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों को फलों का वितरण किया गया।

थाना असमोली क्षेत्र के जोया मार्ग स्थित मनौटा पुल पर सीओ कुलदीप कुमार, एसडीएम विकास चंद्र एवं निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने भी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की।

भाषा

सं, सलीम, आनन्द रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles