25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 23, 2025

आत्मदाह से हुई मौत पर बंद का आह्वान कर लोगों को परेशानी में डालने के लिए माफी मांगे विपक्ष: भाजपा

Newsआत्मदाह से हुई मौत पर बंद का आह्वान कर लोगों को परेशानी में डालने के लिए माफी मांगे विपक्ष: भाजपा

भुवनेश्वर, 22 जुलाई (भाषा) उड़ीसा उच्च न्यायालय के एक कॉलेज छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के मामले में बंद आयोजित कर लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करने के कुछ घंटों बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

पार्टी प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की द्वितीय वर्ष की इंटीग्रेटेड बीएड छात्रा ने 12 जुलाई को प्रधानाचार्य के कक्ष से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद खुद को आग लगा ली थी। उसने प्रोफेसर के खिलाफ अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था।

बीस वर्षीय छात्रा 95 प्रतिशत झुलस गई थी और 14 जुलाई की रात को एम्स भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई थी।

बिस्वाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बालासोर घटना में राज्य पुलिस की अपराध शाखा की जांच पर संतोष व्यक्त किया है। अदालत एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एसआईटी गठित करने और न्यायिक जांच की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय ने महसूस किया है कि राज्य सरकार ने इस घटना में सही काम किया है।’

भाजपा नेता ने कहा कि उच्च न्यायालय ने बीजद और कांग्रेस दोनों को नोटिस जारी किया है कि किस तरह उन्होंने ओडिशा बंद का आयोजन कर आम लोगों को कथित तौर पर परेशान किया।

बिस्वाल ने कहा, ‘इस घटना पर राजनीति कर रहे बीजद और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।’

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles