24.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

“राजस्थान में कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा – करंट लगने से दो की मौत, 30 घायल”

News"राजस्थान में कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा – करंट लगने से दो की मौत, 30 घायल"

जयपुर, 23 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बिचगांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में फेरी लगा रहे थे। इस समूह में शामिल एक ट्रक बिजली के लटके हुए तार से टकरा गया जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इससे दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, ‘दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए।’

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीचे लटक रहे तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है।

प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के समुचित उपचार व घटना के कारणों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles