हैदराबाद, 23 जुलाई (भाषा) स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों (बीसी) को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए विभिन्न दलों के सांसदों का समर्थन जुटाने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी रवाना होगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि रेड्डी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी संभवत: मुलाकात करेंगे।
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने बुधवार को कहा कि प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य राज्य में जाति सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली और कार्यान्वयन के बारे में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी देना है।
विक्रमार्क ने कहा, ‘‘तेलंगाना सरकार का उद्देश्य संसद में पिछड़ा वर्ग विधेयक को शीघ्रता से पेश करना और उसके लिए समर्थन जुटाना है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लगभग 100 सांसद भी इस पहल में शामिल होंगे।’’
प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय जनगणना में जातिगत आंकड़ों को शामिल करने की अनुमति देने संबंधी प्रस्तावित कानून के लिए सांसदों से समर्थन भी मांगेगा।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी