26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

पंजाब के गुरुद्वारे में एसी का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत, 13 लोग घायल

Newsपंजाब के गुरुद्वारे में एसी का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत, 13 लोग घायल

रूपनगर (पंजाब), तीन जून (भाषा) रूपनगर में सतलुज नदी के किनारे स्थित एक गुरुद्वारे में मंगलवार को एसी का कंप्रेसर फटने से एक महिला की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के फटने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।

विस्फोट के बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोग सुरक्षा के लिये भागने लगे।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर महिलाएं हैं, जो एसी के पास बैठी थीं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग इसके बाद हुई भगदड़ में घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृत महिला की पहचान रूपनगर के हरगोबिंद नगर निवासी कश्मीर कौर के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का रूपनगर सरकारी अस्पताल सहित दो अन्य अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles