26.5 C
Jaipur
Thursday, July 24, 2025

अस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ पर हमला करने के बाद भागा व्यक्ति गिरफ्तार

Newsअस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ पर हमला करने के बाद भागा व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी अस्पताल में ‘रिसेप्शनिस्ट’ (महिला कर्मचारी) पर कथित रूप से हमला करने के बाद फरार हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को एक अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कल्याण पूर्वी इलाके के श्री बाल चिकित्सालय में सोमवार की शाम हुई इस कथित घटना के बाद आरोपी गोकुल झा मौके से फरार हो गया, जिसके बाद उसने अपने बाल कटवाकर और दाढ़ी मुंडवाकर अपना हुलिया बदल लिया। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

इससे पहले प्रसारित हुई वीडियो में देखा गया कि आरोपी बाल अस्पताल में 25 वर्षीय ‘रिसेप्शनिस्ट’ को लात मार रहा है और उसके बाल पकड़कर उसे रिसेप्शन हॉल के फर्श पर घसीट रहा है।

पुलिस के अनुसार, ‘रिसेप्शनिस्ट’ द्वारा झा और उसके साथ एक बच्चे को लेकर आई एक महिला को कतार में आगे बढ़कर चिकित्सक से मिलने की अनुमति नहीं दिए जाने से वह नाराज हो गया था। चिकित्सक अन्य मरीजों के साथ व्यस्त थे।

‘रिसेप्शनिस्ट’ की शिकायत के आधार पर मनपाडा पुलिस ने झा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मारपीट, अश्लील भाषा का प्रयोग करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

अधिकारी ने बताया कि झा के फरार होने के दौरान पुलिस ने उसके भाई रंजीत और उसके रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया था। घटना के समय ये लोग भी अस्पताल में मौजूद थे।

कल्याण के पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अतुल जेंडे ने बताया कि मनपाड़ा पुलिस जांच करेगी कि झा द्वारा रिसेप्शनिस्ट की पिटाई किस मकसद से की गई।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles